Question

दिए गए गद्यांश को पढ़ कर उससे संभंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिये। एनएचए ने अन्य बातों के साथ - साथ लाभार्थी जागरूकता अभियान , लाभार्थी डेटाबेस ( एसईसीसी 2011) संवर्धन आदि सहित योजना के कार्यान्वयन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को मजबूत करने के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने वाले विभिन्न मंत्रालयों के साथ सहयोग किया है। एबी पीएम - जेएवाई के तहत लाभार्थी डेटाबेस संवर्धन का मतलब खोजने में आसानी के लिए डेटाबेस के साथ अतिरिक्त प्राचल जोड़ना होगा। एनएचए एसईसीसी 2011 लाभार्थी डेटाबेस को एनएफएसए के साथ एकीकृत करने पर काम कर रहा है , जिससे लाभार्थी अपने राशन कार्ड नंबर का उपयोग करके एबी पीएम - जेएवाई के तहत अपनी पात्रता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एनएचए पात्र लाभार्थियों को योजना से संबंधित जानकारी और योजना के तहत पात्रता प्रदान करने के लिए उचित मूल्य की दुकानों या राशन की दुकानों का उपयोग करने के प्रस्ताव पर भी काम कर रहा है। इससे लाभार्थी पहचान प्रक्रिया बहुत सुविधाजनक हो जाएगी।

एकीकृत का अंग्रेज़ी पर्याय चुनिए।

A Scattered Correct Answer Incorrect Answer
B Integrated Correct Answer Incorrect Answer
C Collected Correct Answer Incorrect Answer
D Glued Correct Answer Incorrect Answer
E इनमें से कोई नहीं Correct Answer Incorrect Answer

Solution

The correct answer is B

Practice Next
×
×