Question

पीली साड़ी दुकान से खरीदी है।‘ इस वाक्य में विशेषण तथा विशेष्य क्रमश: हैं

A पीली, साड़ी Correct Answer Incorrect Answer
B दुकान, साड़ी Correct Answer Incorrect Answer
C पीली, दुकान Correct Answer Incorrect Answer
D साड़ी, पीली Correct Answer Incorrect Answer

Solution

“जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता अथवा हीनता बताए, ‘विशेषण’ कहलाता है और वह संज्ञा या सर्वनाम ‘विशेष्य’ के नाम से जाना जाता है।”

नीचे लिखे वाक्यों को देखें-

  • अच्छा आदमी सभी जगह सम्मान पाता है।

  • बुरे आदमी को अपमानित होना पड़ता है।

उक्त उदाहरणों में ‘अच्छा’ और ‘बुरा’ विशेषण एवं ‘आदमी’ विशेष्य हैं। विशेषण हमारी जिज्ञासाओं का शमन (समाधान) भी करता है। उक्त उदाहण में ही- कैसा आदमी? – अच्छा/बुरा

इस वाक्य में पीली विशेषण हैं और विशेष्य साड़ी हैं 

Practice Next

Relevant for Exams:

×
×