Start learning 50% faster. Sign in now
केंद्रीय हिंदी निदेशालय (अंग्रेज़ी: Central Hindi Directorate) एक सरकारी विभाग है। यह निदेशालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) के अधीन है। निदेशालय मानक हिन्दी के प्रसार के लिए उत्तरदायी है। यह देवनागरी लिपि के उपयोग और हिन्दी वर्तनी का विनियामन भी करता है। संविधान के अनुच्छेद 351 में हिन्दी भाषा के विकास के लिए दिए गए निर्देश को ध्यान में रखते हुए 1 मार्च, 1960 को निदेशालय की स्थापना की गई थी। केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।