Question
‘वहाँ वर्षा हुई
होगी’ इस वाक्य में कौन-सा काल प्रकट होता हैSolution
'वर्षा हुई होगी' - यह वाक्य संदिग्ध भूतकाल का है।
सम्भाव्य भविष्य काल
-
परिभाषा - क्रिया के जिस रूप से भविष्य काल में कार्य के होने में संदेह हो अथवा संभावना हो
-
वाक्य में प्रयोग - शायद कल गौरव यहाँ आए - सम्भाव्य भविष्य काल का उदाहरण है ।
क्रिया के जिस रूप से कार्य के लगातार होने का पता चलता है, उसे अपूर्ण वर्तमान काल कहते है। जिन वाक्यों के अंत में रहा है, रहे है, रही है, रहा हूँ आदि आते है, उसे अपूर्ण वर्तमान काल कहते हैं।
क्रिया के रूप से ये पता चलता हैं कि कार्य भूतकाल में पूरा नहीं हुआ था तथा कार्य अभी भी जारी रहा हैं उसे अपूर्ण भूत कल कहते हैं तथा वाक्य के अंत में रहा था रही थी जैसे शब्द आते हैं वह पूर्ण भूत काल हैं।
इनमे से कौन सा तत्सम नहीं है -
'जीभ' का पर्यायवाची है -
' ससुर ' का तत्सम शब्द है __________
शांत रस का स्थायी भाव है-
तुलसीकृत ‘विनयपत्रिका' की भाषा ___________है।
‘बहादुर’ शब्द क्या है :
'आत्मनिर्भरता' (निबंध) के रचनाकार कौन हैं? –
निम्नलिखित मूल वाक्य और इसके दो संभावित अनूदित वाक्य�...
'जोड़' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है
'विद्यागृह' में कौन सा समास है?