Question
हाथोंहाथ’ में
किस प्रकार का समास है?Solution
'हाथोंहाथ' शब्द में अव्ययीभाव समास है। अव्ययीभाव समास अर्थात जिस समास के पूर्व पद प्रधान और पूरा पद अव्यय होते हैं। जैसे –दिनोंदिन, रातोरात आदि।
समास का वह रूप जिसमें प्रथम और द्वितीय दोनों पद प्रधान होते हैं उसे द्वन्द्व समास कहते हैं । जैसे: आजकल (आज और कल), अच्छा-बुरा (अच्छा या बुरा, अच्छा और बुरा), आगा-पीछा, नीचे-ऊपर, दूध-रोटी इत्यादि। पदों के अर्थ की प्रधानता के आधार पर द्वन्द्व समास में दोनों पद प्रधान होते हैं।
कर्मधारय समास जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य अथवा एक पद उपमान तथा दूसरा पद उपमेय हो तो, वह 'कर्मधारय समास' कहलाता है । विशेषण–विशेष्य : नीलकमल – नीला है जो कमल
समास का वह रूप जिसमें द्वितीय पद या उत्तर पद प्रधान हो उसे तत्पुरुष समास कहते हैं। तत्पुरुष समास में प्रथम पद संज्ञा या विशेषण होता है और लिंग-वचन का निर्धारण अंतिम या द्वितीय पद के अनुसार होता है।
First irrigation commission was appointed in
Maggots enter the stem and feed on the growing point of the central shoot and the attacked tiller is converted into a shining tubular structure called "...
Response of different organisms to the environmental rhythms of light and darkness is called?
The mold used in the preparation of Soya sauce is:
Pest population at a damaging level?
Pre-soaking treatment with …………… increases the seed germination.
A cryoscopy is an important tool that detects ______ in milk.
About half of the essential plant nutrients are macronutrients; among which is foremost vital to form carbohydrates, proteins, nucleic acids and other c...
The gas used for filling weather balloons is-
Oceanic Nino Index corresponding to El Nino period is