Question

    निम्‍नलिखित प्रश्‍नों में दिए गए अनुच्‍छेदों के पहले और अन्तिम वाक्‍यों को क्रमश: (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्‍यवर्ती वाक्‍यों को चार भागों में बाँटकर (य), (र), (ल), (व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्‍य व्‍यवस्थित क्रम में नहीं हैं। इन्‍हें ध्‍यान से पढ़कर दिए गए विकल्‍पों में से उचित क्रम चुनिए, जिससे सही अनुच्‍छेद का निर्माण हो।

    (1) संसार में किसी

    का भी जीवन स्‍थायी नहीं है। (य) महान् से महान् व्‍यक्ति और शक्तिशाली प्रतिभाओं का भी अन्‍त सुनिश्चित है। (र) इस संसार में तन का घमण्‍ड व्‍यर्थ है, क्‍योंकि देहावसान होता ही है। (ल) जीवन दो दिन का मेला है। (व) जो  उजड़ जाता है। धन के वैभव पर इठलाना किस काम का, (6) क्‍योंकि धन दौलत की शान एक दिन समाप्‍त हो जाती है।
    A व ल य र Correct Answer Incorrect Answer
    B य र व ल Correct Answer Incorrect Answer
    C ल व य र Correct Answer Incorrect Answer
    D व र ल य Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    संसार में किसी का भी जीवन स्‍थायी नहीं है। महान् से महान् व्‍यक्ति और शक्तिशाली प्रतिभाओं का भी अन्‍त सुनिश्चित है। इस संसार में तन का घमण्‍ड व्‍यर्थ है, क्‍योंकि देहावसान होता ही है। जीवन दो दिन का मेला है जो  उजड़ जाता है।धन के वैभव पर इठलाना किस काम का, क्‍योंकि धन दौलत की शान एक दिन समाप्‍त हो जाती है।

    Practice Next