Question
उपर्युक्त गद्यांश के
अनुसार ईश्वर की सत्ता में विश्वास करने वाले लोग कहाँ पाए जाते है ? निर्देश- निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उन पर दिए गए प्रश्नों के उत्तर सही उत्तर-विकल्प चुनकर लिखिए। सुख विश्वास से उत्पन्न होता है। सुख जड़ता से भी उत्पन्न होता है। पुराने जमाने के लोग सुखी इसलिए थे कि ईश्वर की सत्ता में उन्हें विश्वास था। उस जमाने के नमूने आज भी हैं, मगर वे महानगरों में कम मिलते हैं। उनका जमघट गाँवों, कस्बों या छोटे-छोटे नगरों में है। इनके बहुत अधिक असंतुष्ट न होने का कारण यह है कि जो चीज़ उनके बस में नहीं है, उसे वे अदृश्य की इच्छा पर छोड़कर निश्चित हो जाते हैं। इसी प्रकार सुखी वे लोग भी होते हैं, जो सच्चे अर्थों में जड़तावादी हैं, क्योंकि उनकी आत्मा पर कठखोदी चिड़िया चोंच नहीं मारा करती, किंतु जो न जड़ता को स्वीकार करता है, न ईश्वर के अस्तित्व को तथा जो पूरे मन से न तो जड़ता का त्याग करता है और न ईश्वर के अस्तित्व का, असली वेदना उसी संदेहवादी मनुष्य की वेदना है। पश्चिम का आधुनिक बोध इसी पीड़ा से ग्रस्त है। वह मनुष्य न तो भैंस की तरह खा-पीकर संतुष्ट रह सकता है न अदृश्य का अवलंब लेकर चिंतामुक्त हो सकता है। इस अभागे मनुष्य के हाथ में न तो लोक रह गया है, न परलोक। लोक इसलिए नहीं कि वह भैंस बनकर जीने को तैयार नहीं है और परलोक इसलिए नहीं कि विज्ञान उसका समर्थन नहीं करता। निदान, संदेहवाद के झटके खाता हुआ यह आदमी दिन-रात व्याकुल रहता है और रह-रहकर आत्महत्या की कल्पना करके अपनी व्याकुलता का रेचन करता रहता है।Solution
The correct answer is B
For EPFO schemes what is the maximum wage for getting inducted in the scheme?
Which of the following compound chemical name is sodium hydrogencarbonate?
Consider the following statements about the International Union for Conservation of Nature
(IUCN):
1. The International Union for Conserva...
Who among the following was the first singer to be presented with India’s highest civilianhonour, the Bharat Ratna award?
The _______________ of the Indian Constitution defines the Fundamental Duties of Indian Citizens.
The absolute refractive index of ______ is 2.42.
Competition Act 2002 is the replacement of which of the following Act?
Taxes imposed on a goods exported to a country are called-
Which of the following is a key objective of Micro Finance Institutions in India?
Who among the following was the successor of Muhammad-Bin Tughlaq to the throne?