Question
कवि’ किस संज्ञा
भेद का शब्द है?Solution
कवि' शब्द में जातिवाचक संज्ञा है। जिस शब्द से एक जाति के सभी प्राणियों अथवा वस्तुओं का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे- बच्चा ,जानवर, नदी, अध्यापक, बाजार, पहाड़, खिड़की आदि शब्द एक ही प्रकार प्राणी वस्तु और स्थान का बोध करा रहे हैं, इसलिए यह जातिवाचक संज्ञा है।
More व्याकरण Questions