Question
नकुल’ से बना तद्भव
शब्द क्या है ?Solution
नकुल' शब्द तत्सम है जिसका तद्भव रूप ' नेवला ' होगा।
तत्सम शब्द संस्कृत भाषा के दो शब्दों, तत् + सम् से मिलकर बना है। जिसका मतलब होता है ज्यो का त्यों अर्थात संस्कृत के समान। जिसे हम संस्कृत से बिना कोई बदलाव करे उपयोग में लाते है, जिनकी ध्वनि में कोई परिवर्तन नहीं होता।
तत्सम शब्दों में समय और परिस्थितियों के कारण कुछ परिवर्तन होने से जो शब्द बने हैं उन्हें तद्भव कहते हैं। तद्भव का शाब्दिक अर्थ है – उससे बने (तत् + भव = उससे उत्पन्न), अर्थात जो उससे (संस्कृत से) उत्पन्न हुए हैं। यहाँ पर तत् शब्द भी संस्कृत भाषा की ओर इंगित करता है।
नील सरोरुह स्याम तरुन अरुन बारिज नयन।
करउ सो मम उर धाम, स...
इस शहर के आठों घर अच्छे है है। इसमें आठों घर विशेषण की...
इनमें से 'प्रथम' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा -
जिसके हृदय में ममता नहीं है - के लिए उपयुक्त शब्द है _________...
'धृतराष्ट्र' में समास है-
ताला शब्द कौन-सा लिंग है ?
इनमें से 'सरस्वती ' का पर्यायवाची शब्द है
' प्रत्यक्ष ' शब्द का विलोम है __________
निम्नलिखित में से जातिवाचक संज्ञा शब्द है :
निम्नांकित में से कौन सा शब्द ‘मछली‘ का पर्याय है ?