Question
जब क्रिया का प्रधान
कर्त्ता होता है, तो कौन-सा वाच्य होः है ?Solution
कर्तृवाच्य क्रिया के उस रूपान्तर को कर्तृवाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में कर्ता की प्रधानता का बोध हो। सरल शब्दों में, क्रिया के जिस रूप में कर्ता प्रधान हो और सकर्मक और अकर्मक दोनों क्रियाए हो, उसे कर्तृवाच्य कहते हैं।
क्रिया के जिस रूप में कर्म प्रधान हो, उसे कर्मवाच्य कहते हैं या जहाँ क्रिया का संबंध सीधा कर्म से हो तथा क्रिया का लिंग तथा वचन कर्म के अनुसार हो, उसे कर्मवाच्य कहते हैं। मीरा ने दूध पीया। मीरा ने पत्र लिखा।
क्रिया के उस रूपान्तर को भाववाच्य कहते हैं, जिससे वाक्य में क्रिया अथवा भाव की प्रधानता का बोध हो। दूसरे शब्दों में- क्रिया के जिस रूप में न तो कर्ता की प्रधानता हो न कर्म की, बल्कि क्रिया का भाव ही प्रधान हो, वहा भाववाच्य होता है। मोहन से टहला भी नहीं जाता। मुझसे उठा नहीं जाता।
"श्याम घर आना चाहता है" वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
' फल ' शब्द का अनेकार्थी नहीं हैं ?
निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है?
निर्देश : निम्नलिखित वाक्य को (a ) ,(a ) (b ), (c ),(d ) और (e ) में वि�...
धरती
Assets के लिए सही पारिभाषिक शब्द है ?
दिए गए विकल्पों में से सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए।
इनमें से कौन शब्दालंकार नहीं है?
किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन�...
निम्नलिखित प्रश्न में विषम शब्द का चयन करे ?