Question

    वे अविकारी शब्द,

    जो दो शब्दों, वाक्यों अथवा वाक्य खंडों को जोड़ते हैं, कहलाते हैं
    A संबंधबोधक शब्द Correct Answer Incorrect Answer
    B विस्मयादिबोधक शब्द Correct Answer Incorrect Answer
    C क्रिया-विशेषण शब्द Correct Answer Incorrect Answer
    D समुच्चयबोधक शब्द Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    संबंधबोधक :जो शब्द संंज्ञा या सर्वनाम का संबंध वाक्य के अन्य शब्दों के साथ बताते हैं उन्हें संबंधबोधक कहते हैं । 

    विस्मयादिबोधक :जो शब्द वक्ता या लेखक के हर्ष , शोक , नफरत , विस्मय , ग्लानी आदि भावो का बोध कराता है उसे विस्मयादिबोधक कहते हैं । इसका चिन्ह (!) होता है। अरे !

     क्रिया विशेषण :शब्द जो हमें क्रियाओं की विशेषता का बोध कराते हैं वे शब्द क्रिया विशेषण कहलाते हैं। दुसरे शब्दों में कहें तो जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का पता चलता है, उन शब्दों को हम क्रिया विशेषण कहते हैं।

    समुच्चयबोधक: जिन शब्दों की वजह से दो या दो से ज्यादा वाक्य , शब्द , या वाक्यांश जुड़ते हैं उन्हें समुच्चयबोधक कहा जाता है । जहाँ पर तब , और , वरना , किन्तु , परन्तु , इसीलिए , बल्कि , ताकि , क्योंकि , या , अथवा , एवं , तथा , अन्यथा आदि शब्द जुड़ते हैं वहाँ पर समुच्चयबोधक होता है। इन समुच्चयबोधक शब्दों को योजक भी कहा जाता है।

    Practice Next

    Relevant for Exams: