Question
'धुंधला' शब्द में
विशेषण हैSolution
'धुंधला ' शब्द में गुणवाचक विशेषण है। जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, दशा, अवस्था, रंग, आकार आदि का बोध कराते हैं, उन्हें गुणवाचक विशेषण कहते हैं। जिस वाक्य में संज्ञा के साथ-साथ सर्वनाम की निश्चित या अनिश्चित संख्या, क्रम या गणना का बोध करवाने वाले शब्दों का उपयोग हो उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहा जाता है। जो विशेषण शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने के लिए प्रयुक्त होते हैं, उन्हें सार्वनामिक या संकेतवाचक विशेषण कहते हैं। जैसे-यह, वह आदि।