Question
निम्नलिखित में
से कौन-सी क्रिया प्रेरणार्थक क्रिया है ?Solution
जिस क्रिया से ज्ञान हो कि कर्ता स्वयं कार्य को न करके किसी अन्य को कार्य करने की प्रेरणा देता है वह प्रेरणार्थक क्रिया कहलाती है। मूलतः द्वि अक्षरी धातुओं में आना तथा वाना जोड़ने से प्रेरणार्थक क्रियाएँ बनती हैं।
' तत्सम ' शब्द है __________
'मैं बोल नहीं सकता’- भाववाच्य में बदलिए
अव्यय के भेद कितने होते हैं।
वीरगाथा काल के सर्वश्रेष्ठ कवि कौन माने जाते हैं? –
'वृक्ष' का पर्यायवाची शब्द नहीं है
'आधा तीतर आधा बटेर' लोकोक्ति का अर्थ है
निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित युग्म नहीं है
नीचे दिए गए वाक्यांशों और अभिव्यक्तियों के युग्मों में स�...
व्यंजन की कितनी संख्या होती है
निम्नलिखित में विलोम शब्दों का सही युग्म है :