Question

निम्‍नलिखित प्रश्‍नों में दिए गए अनुच्‍छेदों के पहले और अन्तिम वाक्‍यों को क्रमश: (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्‍यवर्ती वाक्‍यों को चार भागों में बाँटकर (य), (र), (ल), (व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्‍य व्‍यवस्थित क्रम में नहीं हैं। इन्‍हें ध्‍यान से पढ़कर दिए गए विकल्‍पों में से उचित क्रम चुनिए, जिससे सही अनुच्‍छेद का निर्माण हो।

(1) अपने देश के कई भागों में इधर-उधर ताम्‍बा काफी मात्रा में बिखरा पड़ा है।

(य) जमीन के ऊपर बने छेद से तेजाबी घोल डाला जाए तो ताम्‍बा उसमें घुल जाएगा।

(र) विस्‍फोट करने से जमीन के अन्‍दर का ताम्र अयस्‍क भण्‍डार टूट-फूट जाएगा।

(ल) पारम्‍परिक तरीकों से इसे निकालने में बहुत खर्च आएगा।

(व) इसके लिए न्‍यूक्लियर विस्‍फोट बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

(6) इस द्रव ताम्‍बे को ऊपर खींचा जा सकता है।

A व ल र य Correct Answer Incorrect Answer
B य र व ल Correct Answer Incorrect Answer
C ल व र य Correct Answer Incorrect Answer
D व र य ल Correct Answer Incorrect Answer

Solution

य र व ल अपने देश के कई भागों में इधर-उधर ताम्‍बा काफी मात्रा में बिखरा पड़ा है। जमीन के ऊपर बने छेद से तेजाबी घोल डाला जाए तो ताम्‍बा उसमें घुल जाएगा। विस्‍फोट करने से जमीन के अन्‍दर का ताम्र अयस्‍क भण्‍डार टूट-फूट जाएगा। इसके लिए न्‍यूक्लियर विस्‍फोट बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है। पारम्‍परिक तरीकों से इसे निकालने में बहुत खर्च आएगा। इस द्रव ताम्‍बे को ऊपर खींचा जा सकता है।

Practice Next

Relevant for Exams:

×
×