Question

दहेज प्रथा का जन्‍म पुरानी सामाजिक प्रथाओं में ढूँढ़ा जा सकता है। विवाह के बाद लड़की एक नए घर में जाती है। उसे नई गृहस्‍थी बसानी होती है। अपना नया घोंसला बनाने में उसे अधिक असुविधा न हो इसलिए उसे कुछ उपहार देने का रिवाज था उपहार में उसे गृहस्‍थी में काम आने वाली वस्‍तुएं स्‍वेच्‍छा से दी जाती थीं, कोई बाध्‍यता नहीं होती थी। पर धीरे-धीरे इसमें बुराइयां आती गई।

1) आज हिन्‍दी को प्रत्‍येक क्षेत्र में सम्‍मान प्राप्‍त है

(य) न जाने कितनी समितियॉं और अकादमियॉं सक्रिय हैं।

(र) समस्‍त विश्‍व के विश्‍वविद्यालयों में हिन्‍दी-विभाग खुल चुके हैं।

(ल)(व) उच्‍चस्‍तरीय हिन्‍दी अध्‍यापन की व्‍यवस्‍था के साथ ही शोध संस्‍थान भी गतिशील हैं।

(6) फिर भी हिन्‍दी को वह सर्वोच्‍च स्‍थान प्राप्‍त नहीं है जो उसका सहज प्राप्‍य है।

A व र ल य Correct Answer Incorrect Answer
B ल व र य Correct Answer Incorrect Answer
C र य ल व Correct Answer Incorrect Answer
D ल य र व Correct Answer Incorrect Answer

Solution

आज हिन्‍दी को प्रत्‍येक क्षेत्र में सम्‍मान प्राप्‍त है उच्‍चस्‍तरीय हिन्‍दी अध्‍यापन की व्‍यवस्‍था के साथ ही शोध संस्‍थान भी गतिशील हैं। समस्‍त विश्‍व के विश्‍वविद्यालयों में हिन्‍दी-विभाग खुल चुके हैं। हिन्‍दी भाषा और साहित्‍य को समस्‍त विश्‍व में प्रतिष्ठित करने वाले प्रशासनिक माध्‍यम कार्यरत हैं। न जाने कितनी समितियॉं और अकादमियॉं सक्रिय हैं। फिर भी हिन्‍दी को वह सर्वोच्‍च स्‍थान प्राप्‍त नहीं है जो उसका सहज प्राप्‍य है।

Practice Next

Relevant for Exams:

×
×