एक पंथ दो काज-एक ही उपाय से दो कार्यों को करना, एक साथ दो लाभ की प्राप्ति करना लोक में प्रचलित उक्ति या प्रसिद्ध कथन को लोकोक्ति कहते हैं। लोकोक्ति वह कथन होते हैं जो किसी विशेष स्थान पर प्रसिद्ध हो जाने के कारण लोकोक्ति कहलाते है। जो बात सीधे शब्दों में कही जाने पर, कहने वाले का भाव पूर्ण रूप से प्रकट नहीं करती, वही बात मुहावरे और लोकोक्तियों के प्रयोग से स्पष्ट रूप से प्रकट की जा सकती है। मुहावरा एक वाक्यांश है जो साधारण अर्थ का बोध न करवाकर किसी विशेष अर्थ का बोध करवाता है। जबकि लोकोक्ति एक लोक प्रसिद्ध कहावत होती है इसमें अनुभव छिपा होता है।