Question
संसदीय राजभाषा
समिति 1957 के सन्दर्भ में गलत कथन का चयन करें। १) इस समिति ने 8 फरवरी,1963 को तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। २ ) इस समिति का गठन दिसंबर ,1957 में हुआ था। ३) समिति ने 26 बैठकों में विचार विमर्श के बाद प्रतिवेदन तैयार किया।Solution
राजभाषा आयोग, 1955 की सिफारिशों की जांच करके उन पर अपनी राय का प्रतिवेदन राष्ट्रपति को प्रस्तुत करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 344 के खंड (4) के अनुसार सितंबर,1957 में 30 सदस्यों की (20 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से) संसदीय राजभाषा समिति गठित की गई जिसकी पहली बैठक 16 नवंबर,1957 को हुई ।तत्कालीन गृहमंत्री श्रीगोविंद बल्लभ पंत की अध्यक्षता में समिति ने 26 बैठकों में व्यापक विचार विमर्श के पश्चात 8 फरवरी,1959 को राष्ट्रपति कोअपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । तब राजेंद्र प्रसाद भारत के राष्ट्रपति थे।
आकाश को चूमने वाला - के लिए एक शब्द है-
परीक्षा पास करते ही उसका ब्याह लगने लगा। इस वाक्य का संयुक...
सही विच्छेद क्या होना चाहिए ?
निम्नलिखित में किस वाक्य में क्रिया का अकर्मक रूप में प्र�...
निम्न में से मिश्र वाक्य का उदाहरण है-
पयोधि किसका समानार्थी शब्द है-
कालवाचक क्रिया विशेषण है
निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित युग्म नहीं है
रचना शैली के अनुसार निम्नलिखित में कौन सा काव्य का भेद नही...
आँख का पर्यायवाची नहीं है -