Question

    पर्यटन मंत्रालय समग्र रूप से भारत का संवर्धन करता है । यह देखो अपना देश और पर्यटन सभी के लिए , के संदेश का प्रचार करने के लिए हर वर्ष पर्यटन पर्व , भारत पर्व आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है । पर्यटन मंत्रालय, पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट्टता के लिए राज्य सरकारों/पर्यटन हितधारकों आदि को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान करता है । पर्यटन मंत्रालय भारतीय पाक-कला, जो भारतीय पर्यटन उत्पाद का एक अभिन्न अंग है , को बढावा देने के लिए भारतीय शैफ के दौरों को प्रायोजित करके भारतीय खानपान उत्सवों के आयोजन में सहायता प्रदान करता है । भारत तथा विदेशों मे स्थित भारत पर्यटन कार्यालय विभिन्न राज्यों की पर्यटन क्षमता के प्रदर्शन के उद्देश्य से विभिन्न संवर्धनात्मक कार्यकलाप करते हैंI अपने विविधतापूर्ण भूगोल, पाककला, कला एवं शिल्प, वस्त्र, संगीत एवं नृत्य स्वरूपों के साथ भारत कई देखे और अनदेखे खजानों से परिपूर्ण हैI हमारे अनगिनत पर्यटक स्थलों तक अधिकतम नागरिकों को उपयुक्त पहुँच प्रदान करना पर्यटन मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता रही है।

    दिए गए गद्यांश मे से

    कौन सा शब्द holistic का पर्याय है ?
    A समग्र Correct Answer Incorrect Answer
    B आयोजन Correct Answer Incorrect Answer
    C उत्तकरिष्टता Correct Answer Incorrect Answer
    D प्रदर्शन Correct Answer Incorrect Answer
    E संवर्धन Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    The correct answer is A

    Practice Next