Question

    दिए गए गद्यांश को पढ़ कर उससे संभंधित प्रश्नों के उत्तर दीजिये। सरकार ने कहा कि थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में लगातार दूसरे महीने नरम रही है , जो 12.96 प्रतिशत पर दर्ज की गई है। हालांकि , खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। अप्रैल 2021 से शुरू होकर लगातार दसवें महीने WPI मुद्रास्फीति दोहरे अंकों में बनी हुई है। दिसंबर 2021 में मुद्रास्फीति 13.56 प्रतिशत थी , जबकि जनवरी 2021 में यह 2.51 प्रतिशत थी। सब्जियों की कीमत वृद्धि दर पिछले महीने के 31.56 प्रतिशत के मुकाबले 38.45 प्रतिशत हो गई। बता दें कि रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते रेपो दर को बिना बदलाव किए पहले जितनी ही बनाए रखा है। विकास को समर्थन देने के साथ - साथ मुद्रास्फीति के दबावों का प्रबंधन करने के लिए रेपो रेट को लगातार 10 वीं बार 4 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है। रेपो रेट पर RBI, बैंकों को अल्पकालिक धन उधार देता है।

    दिए गए विकल्पों में

    से कौन सा अनुवाद दिए गए वाक्य का अंग्रेजी अनुवाद नहीं है ?                                                    हालांकि , खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है।
    A However, an increase in food prices has been observed. Correct Answer Incorrect Answer
    B Nonetheless, an escalation in food prices has been seen. Correct Answer Incorrect Answer
    C Nevertheless, an inflation of food prices has been observed. Correct Answer Incorrect Answer
    D Though, a rise in food prices has been seen Correct Answer Incorrect Answer
    E उपरोक्त सभी सही हैं Correct Answer Incorrect Answer

    Solution

    The correct answer is C

    Practice Next