संबोधन कारक “ जिस संज्ञापद से किसी को पुकारने, सावधान करने अथवा संबोधित करने का बोध हो , 'संबोधन' कारक कहते हैं।” संबोधन प्रायः कर्ता का ही होता है, इसीलिए संस्कृत में स्वतंत्र कारक नहीं माना गया है। संबोधित संज्ञाओं में बहुवचन का नियम लागू नहीं होता और सर्वनामों का कोई संबोधन नहीं होता, सिर्फ संज्ञा पदों का ही होता है।
संबोधन कारक का उदाहरण -- हे इश्वर! सबकी रक्षा करो
उपयुक्त वाक्य में हम देख सकते हैं की, इश्वर को सम्बोधित करके बोला जा रहा हैं की सबकी रक्षा करो तथा इस वाक्य में विभिक्ती चिन्ह (हे) का प्रयोग हो रहा है, अतः यह वाक्य संबोधन कारक का उदाहरण है।
अनेकार्थक शब्द 'हरि' का इनमें से एक अर्थ है :
इनमें से कौनसा शब्द द्विगु समास का उदाहरण नहीं है ?
निम्नलिखित में से किस लोकोक्ति का अर्थ “अपनों को फायदा पह...
'तीसरा' शब्द में विशेषण है
'मारने को तत्पर होना' अर्थ के लिए सही मुहावरा कौनसा है?
वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए –
परीक्षा की ( A)/ ...
उल्लंघन में कौन-सा उपसर्ग है ?
कबीरदास की भाषा क्या थी?
'हास' का विलोम शब्द क्या होगा?
प्रश्न में दिए गये शब्द के पर्याय के लिए चार-चार विकल्प दि...