नीचे दिया गया हरेक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें ( A), (B), (C), और ( D), क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण , भाषा , वर्तनी , शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी , उस भाग का क्रमांक ही आपका उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर ( E) दीजिए।
' गति से जा ' के स्थान पर ' गति से हो रही है ' शब्द का प्रयोग होगा। शुद्ध वाक्य होगा - ' विकास दर एक ऐसा आर्थिक पैमाना है जिससे पता चलता है कि देश में तरक्की किस गति से हो रही है। '
वर्तनी की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सा शब्द शुद्ध है ?
शेखर ने ( 1) / हाथ से ( 2) / झाडू लगाया ( 3) / घर में ( 4) वाक्य संरचना का सही क्रम क्या होगा ?
(1) संसार में किसी का भी जीवन स्थायी नहीं है।
(य) महान् से महान् व्यक्ति और शक्तिशाली प्रतिभाओं का भी अन्त सुनिश्चित है।
(र) इस संसार में तन का घमण्ड व्यर्थ है, क्योंकि देहावसान होता ही है।
(ल) जीवन दो दिन का मेला है।
(व) जो उजड़ जाता है। धन के वैभव पर इठलाना किस काम का,
(6) क्योंकि धन दौलत की शान एक दिन समाप्त हो जाती है।
आप अपराधी के प्रतिकूल (a ) / गवाही दें क्योंकि (b ) / उसने दंड देने का (c )/ काम किया है। (d ) / त्रुटिरहित (e )
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है?
झाडू लगाया( 1)/ हाथ से ( 2)/ घर में ( 3) / सीमा ने ( 4)
वाक्य संरचना का सही क्रम क्या है ?
टैगोर की ( 1) / कृतियों का ( 2) / अनुवाद ( 3) / किया गया ( 4) / हिन्दी ( 5) / भाषा में ( 6)
क्रम संख्या ( 1) और ( 2) के बाद वाक्य संरचना का सही क्रम क्या होगा ?