Question
मीठा शब्द किस
प्रकार का विशेषण शब्द है?Solution
-
ऐसे सर्वनाम शब्द जो संज्ञा से पहले लगकर उस संज्ञा शब्द की विशेषण की तरह विशेषता बताते हैं, वे शब्द सार्वनामिक विशेषण कहलाते हैं । यह शब्द सर्वनाम के लिए विशेषण का काम करते हैं। जैसे: मेरी पुस्तक , कोई बालक , किसी का महल , वह लड़का , वह बालक , वह पुस्तक , वह आदमी , वह लडकी आदि।
-
किसी वाक्य में संज्ञा अथवा सर्वनाम के गुण, दोष, रंग, रूप, आकार, स्वभाव, समय, स्थान या दशा आदि का बोध करवाने वाले शब्दों को गुणवाचक विशेषण कहते हैं । गुणवाचक विशेषण का शाब्दिक अर्थ गुण बताने वाला होता है।
-
जिस वाक्य में संज्ञा के साथ-साथ सर्वनाम की निश्चित या अनिश्चित संख्या, क्रम या गणना का बोध करवाने वाले शब्दों का उपयोग हो उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहा जाता है ।
-
जिन विशेषण शब्दों से किसी वस्तु के परिमाण, मात्रा, माप या तोल का पता चले, वे परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं ।
परिभाषा के अनुसार गुणवाचक विशेषण सबसे उचित विकल्प हैं
कोई कार्मिक पटना स्थित केंद्र सरकार के किसी कार्यालय में �...
उर्दू किस भाषा का शब्द है? –
शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है __________
निम्नलिखित शब्दों में 'हिमालय' के तीन पर्यायवाची विक�...
निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित युग्म नहीं है
<...'नायक' शब्द का सन्धि है
इस समिति की संस्तुतियाँ पारित नहीं हुई।
बाह्य मन को कुछ देर के लिए शांत , स्थिर और गतिहीन कीजिए और अ�...
' जो सब कुछ जानता है " के लिए उपयुक्त शब्द है __________
' जो कम जानता है ' वाक्यांश के लिए एक शब्द क्या है ?