Question
'राजभाषा नियम 1976' में
किस विषय पर प्राधिकृत नियमन नहीं किया गया है?Solution
स्पष्टीकरण: 'राजभाषा नियम 1976' भारत में राजभाषा के प्रयोग , प्रोत्साहन , और विकास के लिए नियमन तथा निगरानी के लिए बनाया गया है। इस नियम में राजभाषा के उच्चारण और व्याकरण पर प्राधिकृत नियमन नहीं किया गया है। नियम के अंतर्गत , भाषा के प्रयोग का समय , उपयोगिता , संविधान और धार्मिक लेख , और भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रावधान हैं।