Question

संसदीय राजभाषा समिति  1957 के सन्दर्भ में गलत कथन का चयन करें। 

१) इस समिति ने 8 फरवरी,1963 को तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

२ )  इस समिति का गठन दिसंबर ,1957 में हुआ था। 

३) समिति ने 26 बैठकों में विचार विमर्श के बाद  प्रतिवेदन तैयार किया। 

A केवल १ Correct Answer Incorrect Answer
B १ और २ Correct Answer Incorrect Answer
C २ और ३ Correct Answer Incorrect Answer
D सभी सही है Correct Answer Incorrect Answer
E इनमें से कोई नहीं Correct Answer Incorrect Answer

Solution

राजभाषा आयोग की सिफारिशों की जांच करके उन पर अपनी राय का प्रतिवेदन राष्ट्रपति  को प्रस्तुत करने के लिए संविधान के अनुच्छेद  344 के खंड (4) के अनुसार दिसंबर ,1957 में 30 सदस्यों की (20 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से) संसदीय राजभाषा समिति गठित की गई  जिसकी पहली बैठक 16 नवंबर,1957 को हुई ।तत्कालीन गृहमंत्री श्रीगोविंद बल्लभ पंत की अध्यक्षता में समिति ने  26 बैठकों में व्यापक विचार विमर्श के पश्चात 8 फरवरी,1959 को राष्ट्रपति कोअपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । तब राजेंद्र प्रसाद भारत के राष्ट्रपति थे। 

Practice Next
×
×