Start learning 50% faster. Sign in now
राजभाषा आयोग की सिफारिशों की जांच करके उन पर अपनी राय का प्रतिवेदन राष्ट्रपति को प्रस्तुत करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 344 के खंड (4) के अनुसार दिसंबर ,1957 में 30 सदस्यों की (20 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से) संसदीय राजभाषा समिति गठित की गई जिसकी पहली बैठक 16 नवंबर,1957 को हुई ।तत्कालीन गृहमंत्री श्रीगोविंद बल्लभ पंत की अध्यक्षता में समिति ने 26 बैठकों में व्यापक विचार विमर्श के पश्चात 8 फरवरी,1959 को राष्ट्रपति कोअपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।