व्यथा के निवारण के लिए कोई व्यक्ति संघ या राज्य के किसी प्राधिकारी को किस भाषा में आवेदन दे सकता है -
अनुच्छेद 350. व्यथा के निवारण के लिए अभ्यावेदन में प्रयोग की जाने वाली भाषा-- प्रत्येक व्यक्ति किसी व्यथा के निवारण के लिए संघ या राज्य के किसी अधिकारी या प्राधिकारी को, यथास्थिति, संघ में या राज्य में प्रयोग होने वाली किसी भाषा में अभ्यावेदन देने का हकदार होगा।
प्रादेशिक भाषाओं का वर्णन भाग 17 के किस अध्याय में किया गया है?