Question
उपर्युक्त गद्यांश के
अनुसार मनुष्य को किस चक्र में फँसे बिना निरंतर कर्तव्यरत रहना है। निर्देश- निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उन पर दिए गए प्रश्नों के उत्तर सही उत्तर-विकल्प चुनकर लिखिए। मनुष्य को निष्काम भाव से सफलता असफलता की चिंता किए बिना अपने कर्तव्य का पालन करना है। आशा या निराशा के चक्र में फँसे बिना उसे निरंतर कर्तव्यरत रहना है। किसी भी कर्तव्य की पूर्णता पर सफलता अथवा असफलता प्राप्त होती है। असफल व्यक्ति निराश हो जाता है, किंतु मनीषियों ने असफलता को भी सफलता की कुंजी कहा है। असफल व्यक्ति अनुभव की संपत्ति अर्जित करता है, जो उसके भावी जीवन का निर्माण करती है। जीवन में अनेक बार ऐसा होता है कि हम जिस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए परिश्रम करते हैं, वह पूरा नहीं होता। ऐसे अवसर पर सारा परिश्रम व्यर्थ हो गया-सा लगता है और हम निराश होकर चुपचाप बैठ जाते हैं। उद्देश्य की पूर्ति के लिए दोबारा प्रयत्न नहीं करते। ऐसे व्यक्ति का जीवन धीरे-धीरे बोझ बन जाता है। निराशा का अंधकार न केवल उसकी कर्म-शक्ति, वरन् उसके समस्त जीवन को ही ढक लेता है। निराशा की गहनता के कारण लोग कभी-कभी आत्महत्या तक कर बैठते हैं। मनुष्य का जीवन धारण करके कर्म-पथ से कभी विचलित नहीं होना चाहिए। विघ्न -बाधाओं की, सफलता असफलता की तथा हानि-लाभ की चिंता किए बिना कर्तव्य के मार्ग पर चलते रहने में जो आनंद एवं उत्साह है, उसमें ही जीवन की सार्थकता है, ऐसा जीवन ही सफल है।Solution
The correct answer is B
Which gland is known as the "Master Gland"?
Which country has been adjudged as the fifth most attractive market for investments in a survey conducted by consulting firm Pricewaterhouse Coopers (P...
Who was the first Indian woman to win an Olympic medal
When is National Income Tax day observed?
What is the theme for World Earth Day on 22nd April 2024?
Which Indian badminton player won her first senior international title by winning the women’s singles at the Belgian International 2024?
Who among the following was the Vice President of the Interim Government formed by Congress in 1946?
In U. P., the Non-Conventional Energy Development Agency (NEDA) was set up in the year?
The National Green Tribunal Act 2010 is related to:
Where is the Mudumalai Tiger Reserve located?